CPCL : इन 73 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, सैलरी सहित ये खास बातें जानें यहां
By: Rajesh Mathur Sun, 11 Feb 2024 5:57:48
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://cpcl.co.in/पर जाना होगा। इस भर्ती के माध्यम से 73 पदों को भरा जाना है। इसमें जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 63, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के 3 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 पद शुमार हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 फरवरी है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इस फील्ड से संबंधित 3 साल का डिप्लोमा किया हो। जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के लिए आवेदन करने वालों के पास केमिस्ट्री में B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक (10वीं कक्षा) के साथ-साथ नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) नागपुर से सब ऑफिसर कोर्स किया जाना जरूरी है।
ये है उम्र सीमा
फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग हैं। कैटेगरी 1 पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 30 वर्ष तय की गई है, जबकि कैटेगरी 2 पदों के लिए उम्र सीमा 26 वर्ष है।
ये है आवेदन शुल्क
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व एसएम/महिला वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना।
मिलेगी इतनी सैलरी
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से नियुक्त नॉन एक्जीक्यूटिव उम्मीदवार 25,000 से 1,05,000 रुपए के बीच मासिक वेतन की उम्मीद कर सकते हैं। सैलरी संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए CPCL का नोटिफिकेशन देखें।
ऐसे होगा चयन
विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और स्किल, प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (SPPT) के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://cpcl.co.in/पर जाएं।
- लॉगिन क्रेडेंशियल उत्पन्न करने के लिए एक वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी प्रदान करके ऑनलाइन पंजीकरण करें।
- पंजीकरण विवरण के साथ आवेदन पत्र पृष्ठ पर लॉगिन करें।
- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण और कार्य अनुभव दर्ज करके आवेदन पत्र भरें। फिर फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- अब "भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें" बटन पर क्लिक करके और नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
- जमा करने से पहले आवेदन पत्र के विवरण की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़े :
# ISRO : 224 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है भर्ती की पूरी डिटेल
# सलाद और ग्रेवी में रंग जमाने वाले प्याज की स्वादिष्ट सब्जी बनाने के लिए आजमाएं ये तरीका #Recipe