CPCB ने NCAP के तहत जारी किया 74 पदों के लिए नोटिफिकेशन, नहीं लगेगा आवेदन शुल्क
By: Rajesh Mathur Fri, 22 Sept 2023 5:28:28
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत देश के विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के 74 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बोर्ड यह भर्ती संविदा (Contract) के आधार पर करेगा जो शुरुआत में एक साल के लिए होगी। इसे CPCB की जरूरत और उम्मीदवारों की कार्य-क्षमता प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए जॉब लोकेशन दिल्ली रहेगा। आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है। उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। यह एकदम निशुल्क है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित विषय में पीजी डिग्री पास होना चाहिए। कंसल्टेंट ए के लिए 3 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है। कंसल्टेंट बी के लिए न्यूनतम 5 वर्ष और कंसल्टेंट सी के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
ये है आयु सीमा
तीनों ही कैटेगरी में उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है।
मिलेगी इतनी सैलरी
नियुक्ति होने के बाद कैंडिडेट्स को 60 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।
स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcpcb.nic.inपर जाएं।
- आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
ये भी पढ़े :
# MPPSC ने निकाली 227 पदों पर भर्ती, आवेदन आज से ही हुए शुरू, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
# विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा, नसीम शाह हुए बाहर, हसन अली आए
# उदयनिधि स्टालिन और ए.राजा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, सनातन धर्म पर की थी टिप्पणी