कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सुरक्षा सहायक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। CSL की इस भर्ती में चयन अभ्यर्थियों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट (अनुबंध) बेस पर होगी। कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड की इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर 11 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस भर्ती अभियान में सेफ्टी असिस्टेंट की कुल 34 रिक्तियों को भरा जाना है। इन पदों पर नियुक्ति 3 वर्ष के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर होगी। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध की अवधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, स्कूल या संस्थान से 10वीं परीक्षा का सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षा या अग्नि सुरक्षा में एक साल का डिप्लोमा भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। डिप्लोमा किसी सरकारी कंपनी का भी मान्य होगा।
ये है आयु सीमा
कोचिन शिपयार्ड भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 11 जून 2024 को होगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
कोचिन शिपयार्ड भर्ती में आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए जमा कराने होंगे। इसके साथ बैंक चार्जेज अलग से देना होगा। शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन भी आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रेक्टिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 23300 रुपए से लेकर 24800 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कंपनी की वेबसाइटcochinshipyard.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Careers पर क्लिक करें।
- अब दिख रहे लिंक -‘Vacancy Notification-Safety Assistant on Contract basis for CSL’ परक्लिक करें।
- अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- ठीक से भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।