CMPFO : इन 115 पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी
By: Rajesh Mathur Sun, 26 Jan 2025 6:30:23
कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 और सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA) सहित ग्रुप 'सी' के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 115 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। इसमें ग्रुप-सी स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के लिए 11 पद और सामाजिक सुरक्षा सहायक के लिए 104 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा/इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपराइटिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। सामाजिक सुरक्षा सहायक के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार कुछ श्रेणियों के लिए आयु में छूट है। एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) में अनारक्षित के लिए 10 वर्ष, ओबीसी के लिए 13 वर्ष, तथा एससी/एसटी के लिए 15 वर्ष छूट है, जबकि भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) में सैन्य सेवा कटौती के 3 वर्ष बाद छूट है।
यहां होगी पोस्टिंग
सीएमपीएफओ भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी संगठन के किसी भी कार्यालय में तैनात किया जा सकता है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक पोस्टिंग के लिए तीन पसंदीदा स्टेशन चुनने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग नियुक्ति प्राधिकारी के विवेक पर निर्भर होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट भर्ती पोर्टल https://cmpfo.gov.in/ पर जाएं।
- अब अपना व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करके खाता बनाने के लिए "रजिस्टर" बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकृत होने के बाद अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र और पहचान प्रमाण सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सभी जानकारी की समीक्षा करें और अपना आवेदन जमा करें।
ये भी पढ़े :
# BDL : मैनेजमेंट ट्रेनी के इतने पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
# राजस्थान : सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर सेना की जिप्सी और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत
# 2 News : मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म का टीजर रिलीज, थलापति विजय की लास्ट फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील
# जयपुर: चार युवकों पर कार सवार बदमाशों का हमला, सिर फोड़कर किया लहूलुहान