सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत हॉकी की योग्यता रखने वाली महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। निर्धारत योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें। आवेदन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होगी और 30 मई तक चलेगी। किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही सीनियर/जूनियर अंतरराष्ट्रीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या सीनियर/जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या सीनियर/जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीता हो या ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो या नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता हो। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले उनका स्पोर्ट्स ट्रायल होगा। इसके बाद फिजिकल एग्जाम में परखा जाएगा। अंत में मेडिकल एग्जाम पास करना होगा। चयन के बाद मिलने वाले वेतन की बात करें तो यह 25,500-81,100 रुपए प्रति माह होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcisfrectt.cisf.gov.inपर जाएं।
- कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2025 एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- बेसिक डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस भरकर फॉर्म जमा करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।