CISF : 1124 पदों पर होंगी नियुक्तियां, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

By: Rajesh Mathur Wed, 22 Jan 2025 5:51:55

CISF : 1124 पदों पर होंगी नियुक्तियां, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से कॉन्स्टेबल/ड्राइवर के 845 पदों पर एवं कॉन्स्टेबल/ड्राइवर (पम्प ऑपरेटर) के 279 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 4 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

मिलेगा इतना वेतन

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में पे लेवल 3 के अनुसार 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटcisfrectt.cisf.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन बटन' पर क्लिक करें।
- जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट की कॉपी रखें।

ये भी पढ़े :

# पहाड़ी राजमा : उत्तराखंड की इस फेमस डिश में है विशेष बात जो छा जाए सबके दिलों पर #Recipe

# 'छावा' से औरंगजेब के रूप में सामने आया अक्षय खन्ना का दमदार लुक

# राजस्थान : CM भजनलाल ने ली RAS प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

# 2 News : ‘डंकी’ के इस एक्टर की हालत खराब, दोस्त ने मांगी मदद, सैफ की बहन ने इन 2 को बताया रियल हीरो

# राजस्थान में तेज किया जाएगा राहुल गांधी का सफेद टी-शर्ट अभियान, जूली ने की युवाओं से आगे आने की अपील

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com