केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने वर्ष 2025 के लिए 1161 कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल तक जारी रहेगी।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1161 पदों को भरना है।
कॉन्स्टेबल/कुक - 493
कॉन्स्टेबल/मोची - 09
कॉन्स्टेबल/दर्जी - 23
कॉन्स्टेबल/नाई - 199
कॉन्स्टेबल/धोबी - 262
कॉन्स्टेबल/स्वीपर - 152
कॉन्स्टेबल/पेंटर - 02
कॉन्स्टेबल/बढ़ई - 09
कॉन्स्टेबल/इलेक्ट्रीशियन - 04
कॉन्स्टेबल/माली - 04
कॉन्स्टेबल/वेल्डर - 01
कॉन्स्टेबल/चार्ज मैकेनिक - 01
कॉन्स्टेबल/एमपी अटेंडेंट - 02
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता 3 अप्रैल 2025 को या उससे पहले प्राप्त की जानी चाहिए। उनकी आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू हो सकती है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
पीईटी और पीएसटी में अभ्यर्थियों की शारीरिक फिटनेस और आवश्यक मानकों को पूरा करने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। पात्रता की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन। ट्रेड्समैन के लिए प्रासंगिक तकनीकी कौशल का मूल्यांकन होगा। लिखित परीक्षा या तो ओएमआर शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से होगी। फिर चिकित्सा परीक्षण होगा। चयनित उम्मीदवारों में लेवल-3 कर्मचारी को 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटcisfrectt.cisf.gov.inपर जाएं।
- अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
- यहां अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
- अब अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।