छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने लैब अटेंडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर 30 जून तक एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 जून से जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीजी व्यापम लैब अटेंडेंट के कुल 430 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त को किया जा सकता है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक के पास विभागीय नियमों के अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए और ओबीसी के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है। एससी व एसटी श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 7 से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। चयन के बाद मिलने वाले वेतन पर नजर डालें तो यह 18000–56900 रुपए प्रति माह होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सीजी व्यापम की वेबसाइटvyapamcg.cgstate.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर, लैब टेक्नीशियन एप्लीकेशन लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
- नाम, कुल अंक, प्राप्त अंक, उत्तीर्ण वर्ष और रोल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
- सभी आवश्यक फील्ड और बुनियादी जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अपना पसंदीदा परीक्षा जिला चुनें।
- “I Agree” पर क्लिक करके घोषणा से सहमत हों। अंत में अपना आवेदन पूरा करने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें।