इस राज्य की पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से, जानें ये बाते भीं

By: Rajesh Mathur Fri, 15 Dec 2023 5:17:25

इस राज्य की पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से, जानें ये बाते भीं

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में 5967 पदों के लिए अधिसूचना 4 अक्टूबर को जारी की गई थी। इसी तरह से मुख्यालय की ओर से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक (बैंड, श्वान दल), सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल/फीमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अटेंडेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर के कुल 133 पदों पर भर्ती के लिए 6 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया।

इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होनी थी। हालांकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया। अब आधिकारिक सूचना के मुताबिक इन दोनों ही भर्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज शुक्रवार (15 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

छत्तीसगढ़ पुलिस जिला पुलिस बल में आरक्षक (Constable) भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा या कोई समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जानी है। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन करना होगा।

ये है आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए, जबकि एससी/एसटी को 125 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अगर सैलरी की बात करें तो सलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 19 हजार रुपए के आस-पास है।

ऐसे होगा चयन

छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख (PST), शारीरित दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल हैं। पीईटी में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ शामिल हैं। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंक गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# ड्राई फ्रूट मिल्क शेक पीने के बाद बॉडी में दिनभर रहेगी एनर्जी, स्वाद भी ऐसा कि सबको आता है पसंद #Recipe

# चना जोर गरम को ठेले पर देख चल जाता है किसी का भी मन, घर में ऐसे लें इसका चटपटा स्वाद #Recipe

# गिल के आउट होने का रिप्ले देख भड़के राहुल द्रविड़, जताई हैरानी

# नाबालिग से रेप के मामले में भाजपा विधायक को 25 साल कैद की सजा, 10 लाख का जुर्माना

# जारी है इंग्लैंड का बुरा दौर, T-20 में वेस्ट इंडीज ने 2-0 से बनाई बढ़त

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com