छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के 143 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लाई

By: Rajesh Mathur Fri, 06 Oct 2023 4:58:26

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के 143 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लाई

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर ने असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की आधिकारिक वेसबाइट https://highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें यूआर (अनारक्षित) में 72 और एससी कैटेगिरी में 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा एसटी में 28 और ओबीसी श्रेणी में 20 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है। लास्ट डेट निकलने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा में 50 नंबर के 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) होंगे। ये प्रश्न इंग्लिश लेंग्वेज, कंप्यूटर ऑपरेशन से होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा। 10 मिनट में 250 शब्द टाइप करने होंगे। ये टेस्ट 50 नंबर का होगा। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग का टेस्ट भी होगा। 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने होंगे। ये भी 50 नंबर का होगा। प्रत्येक गलती के लिए आधा नंबर कटेगा। टाइपिंग टेस्ट में कम से कम 20 नंबर लाने ही होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर बनेगी।

स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले उम्मीवारों को आधिकारिक वेबसाइटhttps://highcourt.cg.gov.in/पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद यहां होम पेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए दिख रहे एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब यहां पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें।
- अब इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

ये भी पढ़े :

# फ्रूट सलाद रखता है स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल, इसके साथ करें सुबह की शुरुआत #Recipe

# 2 News : मैडम तुसाद में लगेगा अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टेच्यू, सलमान की ‘टाइगर 3’ का नया पोस्टर रिलीज

# 2 News : सेट पर शराब पीकर आने लगे थे करण पटेल, इधर-इस एक्टर ने CPR देकर बचाई जान, Video वायरल

# 2 News : रिलेशनशिप स्टेटस पर बोलीं कृति, चाहिए ऐसा दूल्हा, ‘गणपत’ का पहला गाना 'हम आए हैं' रिलीज

# प्रोटीन के मामले में अंडे से दो कदम आगे हैं ये 10 चीजें, इतना Protein देंगी कि 70 तक कड़क रहेगा शरीर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com