छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड में करें 398 पदों के लिए आवेदन, ये है भर्ती की डिटेल
By: Rajesh Mathur Mon, 25 Sept 2023 5:15:06
छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक, कार्यालय सहायक और समिति प्रबंधक के 398 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार सीजी एपेक्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.cgapexbank.com पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 20 सितंबर से भरे जा रहे हैं और लास्ट डेट 14 अक्टूबर है। यह भर्ती रायगढ़, सारंगढ़, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर के लिए है।
ये है पोस्ट डिटेल
समिति प्रबंधक - 260 पद
सामान्य सहायक - 98 पद
सहायक प्रबंधक - 23 पद
कार्यालय सहायक - 17 पद
ये है आयु सीमा
छत्तीसगढ़ सहकारी अपेक्स बैंक भर्ती के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता
छत्तीसगढ़ एपेक्स बैंक भर्ती के लिए आवेदकों के पास सभी पदों के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और पीजीडीसीए की डिग्री होनी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ये है वेतनमान
सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) : 28700 से 91300 रुपए (लेवल-7)
कार्यालय सहायक : 25300-80500 रुपए (लेवल-6)
सामान्य सहायक : 22400-71200 रुपए (लेवल-5)
समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) : 19500-62000 रुपए (लेवल-4)
यूं करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.cgapexbank.comपर जाएं।
- अब भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# आज से शुरू हुई मानसून की विदाई, सामान्य से 8 दिन देरी से जा रहा वापस
# पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग का फैसला मानूंगा : अजित पवार
# राजमा मसाला का टेस्ट होता है ऐसा कि बार-बार खाने को लगातार मचलता रहता है मन #Recipe
# मुजफ्फरनगर: स्कूली बच्चे की पिटाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यह कैसी शिक्षा दी जा रही