उम्मीदवारों को मिली राहत, चंडीगढ़ JBT शिक्षक भर्ती के लिए अब इस दिन तक कर सकते हैं Apply

By: RajeshM Tue, 26 Sept 2023 5:07:46

उम्मीदवारों को मिली राहत, चंडीगढ़ JBT शिक्षक भर्ती के लिए अब इस दिन तक कर सकते हैं Apply

किसी भी कारण से चंडीगढ़ जेबीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर आई है। चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 293 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा दी है। विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 1 जुलाई 2023 को विज्ञापन सं.1/2023 के माध्यम से प्रकाशित भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ाई जाती है।

इससे पहले शिक्षा विभाग ने लास्ट डेट 25 सितंबर घोषित की थी। इसके साथ ही पंजीकरण के बाद आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 12 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे तक कर सकेंगे। इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने शुल्क का भुगतान निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया होगा, विभाग की ओर से उनकी कन्फर्मेशन लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

ये है पदों का विवरण

जूनियर बेसिक ट्रेनिंग शिक्षकों की भर्ती में जनरल के लिए 149 पद, ओबीसी के लिए 56, पिछड़े वर्ग के लिए 59, ईडब्ल्यूएस के लिए 29 पद आरक्षित हैं।

ये है आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही डीएलएड या बीएड पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

इतना है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपए ही है।

ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के जूनियर बेसिक टीचर पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक से संबंधित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# गुड़ के पकवानों की मिठास होती है बहुत खास, ऐसा ही लजीज व्यंजन होता है गुड़ का खाजा #Recipe

# आयकर विभाग के बाद अब राजस्थान गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मिड डे मिल में घोटाले को लेकर की गई कार्रवाई

# रोजगार मेले में PM मोदी ने बांटे 51,000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर, नया भारत कमाल कर रहा है

# क्रिकेटर के साथ शादी की तैयारी में हैं पूजा हेगड़े, दिलीप कुमार की बहन सईदा का निधन

# छतरी लेकर डांस करते दिखे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, वायरल हुए शादी के कई इनसाइड वीडियो, देखें...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com