CGPSC : सिविल जज के 57 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
By: Rajesh Mathur Thu, 26 Dec 2024 6:22:22
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडीडेट 24 जनवरी तक इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन प्रोसेस 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी तथा 27 जनवरी तक आवेदन पत्रों में सुधार किया जा सकेगा। कुल 57 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन किया हुआ उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। अभ्ययर्थी की उम्र एक जनवरी 2025 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से लिखित परीक्षा कराई जाएगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होंगे। इसी के आधार पर फाइनल सलेक्शन होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। प्रारंभिक परीक्षा में 100 सवाल होंगे, जिनके जवाब 2 घंटे में देने होंगे। पेपर 100 अंकों का होगा। इन पदों पर सलेक्टे होने वाले उम्मीबदवारों को 77840 से 136520 रुपए प्रति माह की सैलेरी मिलेगी। सिविल जज को सैलेरी के अलावा आवास, वाहन समेत कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
ये भी पढ़े :
# UPSSSC : 600 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी ये बाते हैं महत्वपूर्ण
# अदरक लहसुन का सूप : खान-पान में इस डिश को कर लेंगे शुमार तो सर्दियों में नहीं होगी परेशानी #Recipe
# विपक्षी गठबंधन में आई दरार, कांग्रेस को इंडिया गठबंधन ने बाहर करना चाहती है आप
# सोने की कीमतों में आया मामूली उछाल, जयपुर में पहुँचा 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम