CBI : अप्रेंटिसशिप के 3000 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, उम्मीदवार जान लें ये बातें

By: Rajesh Mathur Thu, 22 Feb 2024 5:37:01

CBI : अप्रेंटिसशिप के 3000 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, उम्मीदवार जान लें ये बातें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू की जा चुकी है जो 6 मार्च निर्धारित की गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1996 से पहले और 31 मार्च 2004 के बाद न हुआ हो। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटफिकेशन जरूर देख लें। आयु पर नजर डालें तो यह 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1996 से 31 मार्च 2004 के बीच का हो।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपए, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपए, पीएच कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपए और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए है।

मिलेगा इतना वेतन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए चयनित हो जाएंगे उन्हें 15000 रुपए प्रति माह के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइटnats.education.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर "करिअर" सेक्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- "करिअर" पेज पर "वर्तमान रिक्तियां" टैब मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- विभिन्न पदों की सूची दिखाई देगी। अपनी पसंद का पद चुनें।
- चयनित पद के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।
- शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव और अन्य आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
- शैक्षिक प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन (जहां भी लागू हो) करें।
- सभी जानकारी भरने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन जमा कर सकते हैं।
- अपने ईमेल पते पर आवेदन की पुष्टि प्राप्त होगी।

ये भी पढ़े :

# रबड़ी मलाई टोस्ट : मीठे की क्रेविंग को आसानी से शांत कर देगी यह डिश, एक बार बनाकर तो देखें #Recipe

# 2 News : अजय-माधवन की फिल्म ‘शैतान’ के ट्रेलर से खड़े हो जाएंगे रौंगटे, सुनील ने कपिल से लड़ाई पर की बात

# 2 News : ‘झलक’ के ग्रैंड फिनाले से पहले बिगड़ी शोएब की तबीयत, पहली फिल्म के लिए इस एक्टर के छूट गए थे पसीने

# एक-दूजे के हुए रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी, गोवा में 2 रीति-रिवाजों से की शादी, इन सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

# 2 News : करीना के बेटे जेह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सितारे, विद्या बालन ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com