CBI में आज से शुरू हुई 484 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन बातों का भी रखें ध्यान

By: Rajesh Mathur Wed, 20 Dec 2023 5:39:08

CBI में आज से शुरू हुई 484 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन बातों का भी रखें ध्यान

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (20 दिसंबर) से शुरू हो गई है। आवेदन की लास्ट डेट 9 जनवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.inibpsonline.ibps.in/cbiskssnov23 पर जाकर इस भर्ती के लिए एप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा फरवरी 2024 में होगी और नतीजे भी उसी माह जारी कर दिए जाएंगे। मार्च 2024 में स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा और उसी माह इसका परिणाम आएगा। चयन सूची अप्रैल में आएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 जनवरी है।

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयु 31 मार्च 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में आवेदकों को 850 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

ये है परीक्षा पैटर्न

ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी। परीक्षा का समय 90 मिनट होगा। इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री एरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा (जिस राज्य के लिए वे आवेदन करेंगे) का टेस्ट होगा जो कि 30 नंबर का होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइटcentralbankofindia.co.inपर जाएं।
- जाने के बाद ऊपर में career with us का एक बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे उसमें से आपको current vacancies परक्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें बैंक सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ की भर्ती की जानकारी दी गई होगी।
- अब आपको click for more details पर क्लिक करना है।
- इसके बाद उचित और सही सही जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अंत में फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान हाईकोर्ट में निकली 230 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, वेकेंसी संबंधी ये बातें भी काम कीं

# जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा आधार कार्ड, UIADAI ने किया बदलाव

# IPL Aucion 2024: बिन बुलाए मेहमान की तरह पंजाब किंग्स में शामिल हुए शशांक सिंह

# उपराष्ट्रपति पर भड़की जया बच्चन, सर सर बोल रहे हैं चिल्ला के, अब मैं आपको मैडम कहूँगी

# 2 News : रिलीज से ठीक पहले ‘डंकी’ का नया पोस्टर जारी, ‘सालार’ की हो रही इतनी जबरदस्त एडवांस बुकिंग कि...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com