
उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (CDAC) ने मैनेजर, प्रोजेक्ट एसोसिएट और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार CDAC की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cdac.in/के माध्यम से 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 646 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां जानें किस-किस सेंटर पर हैं कितनी-कितनी वेकेंसी :-
बेंगलोर - 110
चेन्नई - 105
हैदराबाद - 65
कोलकाता - 06
मुंबई - 12
नोएडा - 173
पुणे - 99
तिरुवनंतपुरम - 54
सिने गुवाहाटी - 22
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.टेक/बी.ई, एम.ई/एम.टेक, एमसीए, एम.फिल/पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है। प्रत्येक पद के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य मापदंडों का विवरण जानने को अधिसूचना देख सकते हैं। ऊपरी आयु सीमा प्रत्येक पद के लिए विस्तृत विज्ञापन में अलग-अलग निर्धारित की गई है। साथ ही अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दिव्यांग (PwD) और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रारंभिक जांच शैक्षणिक रिकॉर्ड और आवेदन विवरण के आधार पर होगी। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा आयोजित की जा सकती है, जिसका निर्णय प्रबंधन द्वारा लिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों के आवेदन में दी गई सभी जानकारियों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 4.49 से 7.11 लाख रुपए सालाना होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cdac.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
- फिर मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें।
- फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।














