
केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के विभिन्न पदों से संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। कुल 394 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। लास्ट डेट 31 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो 3 से 05 सितंबर तक खुली रहेगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पैथोलॉजी या आयुर्वेद में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो। ग्रुप-बी के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम फार्मा, बीएससी नर्सिंग, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। ग्रुप-सी के लिए कक्षा 12वीं, फार्मेसी में डिप्लोमा, एम फार्मा, एमएससी व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी जरूरी है। आयु सीमा पदानुसार निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु 27, 28, 30, 35 व 40 तय की गई है। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
ग्रुप-ए के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए, ग्रुप-बी के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए और ग्रुप-सी के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन
ग्रुप ए के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। एग्जाम कल 70 अंक का होगा। इंटरव्यू 30 अंक का होगा। ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर होगा जो कुल 100 अंक की होगी। साक्षात्कार नहीं होगा। ऑनलाइन परीक्षा में 0.25 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा। हालांकि इसमें एमटीएस पदों को शामिल नहीं किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.ccras.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर “Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।














