कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) भर्ती अभियान के तहत कुल 147 पदों को भरेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन आज शुक्रवार (9 मई) से शुरू हो गए। उम्मीदवार 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में CCI ने कुल चार पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के 10, मैनेजमेंट ट्रेनी (अकाउंट्स) के 10, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के 125 और जूनियर असिस्टेंट (कॉटन टेस्टिंग लैब) के 2 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अगर आपने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में MBA किया है या फिर आप CA/CMA हैं, तो आप सीधे आवेदन कर सकते हैं। जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के लिए B.Sc एग्रीकल्चर में 50% अंक चाहिए (SC/ST के लिए 45%) और जूनियर असिस्टेंट के लिए इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा जरूरी है। उम्मीदवारों की ज्यादा से ज्यादा आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इस आयु की गणना 9 मई 2025 के हिसाब से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जरनल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 1500 और SC, ST, PwBD व पूर्व सैनिकों के लिए यह शुल्क 500 रुपए रखा गया है।
मिलेगा इतना वेतन
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 30,000 से 1,20,000 रुपए प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी। जूनियर पदों के लिए 22,000 से 90,000 रुपए तक का वेतन तय किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटcotcorp.org.inपर जाएं।
- होमपेज में “Recruitment 2025” सेक्शन खोलें।
- संबंधित पद के सामने “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
- जरूरी दस्तावेज (फोटो, सर्टिफिकेट आदि) अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट या स्क्रीनशॉट सेव कर लें।