CCI : 214 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें-चयन होने पर मिलेगा कितना वेतन

By: RajeshM Mon, 17 June 2024 6:14:46

CCI : 214 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें-चयन होने पर मिलेगा कितना वेतन

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की ओर से कुल 214 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें अलग-अलग विभागों में जूनियर असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 12 जून से शुरू कर दी गई है। लास्ट डेट 2 जुलाई है। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से सीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर भर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

सबसे अधिक 120 पद जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के हैं। जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 40, जूनियर असिस्टेंट जनरल के 20, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट के 20, मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के 11 और जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के 1-1 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन भर्तियों के लिए अभ्यएर्थी के पास एग्रीकल्चर में बीएससी/बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम)/हिंदी और इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन–पीजी/एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर रिलेटेड मैनेजमेंट/सीए/सीएमए आदि की डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षाओं का आयोजन नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, लखनऊ, जयपुर आदि शहरों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के लिए चयन होने पर उसे 40000-1,40,000 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स को 30000- 1,20,000 रुपए तथा जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर असिस्टेंट जनरल, जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर को 22000-90000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

ये भी पढ़े :

# CBI : इन 484 पदों के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका, जानें-कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन

# T20WC 2024: बांग्लादेश की टीम ने रचा इतिहास, डीआरएस ने खड़ा किया बवाल, ICC पर उठे सवाल

# EURO 2024: इंग्लैंड के प्रशंसकों द्वारा बीटल्स गीत 'हे जूड' के गायन से उत्साहित हैं बेलिंगहैम

# T20WC 2024: श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

# हिमाचल और उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com