
केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBS) ने ट्रेनी (सेल्स एवं मार्केटिंग) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.canmoney.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हो। इसके अलावा मार्केटिंग और सेल्स में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही कैंडिडेट्स की आयु सीमा 31 अगस्त 2025 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों के पास जन्म प्रमाण पत्र, बायोडाटा, फोटो, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से होगा, जो उम्मीदवार के स्थान के अनुसार तय होगा। इंटरव्यू से संबंधित सभी जानकारी उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 22000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। उनके प्रदर्शन के आधार पर 2000 रुपए तक का अतिरिक्त इंसेंटिव भी प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.canmoney.in/पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको भर्ती से जुड़ा लिंक मिल जाएगा।
- इस पर क्लिक करें और सारी डिटेल्स लिखकर फॉर्म सबमिट कर दें।
- चाहे तो लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर, उसे भरकर नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं :-
आवेदन महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, सातवीं मंजिल, मेकर चैंबर III, नरीमन पॉइंट, मुंबई-400021.














