CBSE : ग्रुप A, B और C के 118 पदों पर होगी नियुक्ति, इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

By: RajeshM Wed, 06 Mar 2024 6:01:48

CBSE : ग्रुप A, B और C के 118 पदों पर होगी नियुक्ति, इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इस भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होने जा रही है। पंजीकरण विंडो 11 अप्रैल तक खुली रहेगी। पंजीकरण के इच्छुक उम्मीदवार इस समयावधि के दौरान अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे।


बाद में जारी होगा डिटेल नोटिफिकेशन


नोटिस में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से www.cbse.nic.in पर शुरू होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड सही समय पर वेबसाइट पर पात्रता मानदंड, आयु में छूट, परीक्षा शुल्क, वेतनमान, परीक्षा शहर, महत्वपूर्ण निर्देश, योजना और परीक्षा का पाठ्यक्रम, चयन का तरीका सहित विभिन्न जानकारियों के लिए एक अलग विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा। इन भर्तियों के लिए अभी केवल शॉर्ट नोटिस प्रकाशित किया गया है। इसे 5 मार्च के रोजगार समाचार पत्र में देखा जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप ए, बी और सी की 118 पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें सहायक सचिव, लेखा अधिकारी, कनिष्ठ अनुवादक, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार पदों पर भर्ती होगी। असिस्टेंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) के लिए 18, सहायक सचिव (एकेडेमिक्स) के लिए 16, सहायक सचिव (स्किल एजुकेशन) के लिए 8, सहायक सचिव (ट्रेनिंग) के लिए 22, अकाउंटेंट ऑफिसर के लिए 3, जूनियर इंजीनियर के लिए 17, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए 7, अकाउंटेंट के लिए 7 और जूनियर अकाउंटेंट के लिए 20 पद रिक्त हैं।

ग्रुप ए - 67 पद
ग्रुप बी - 24 पद
ग्रुप सी - 27 पद

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटcbse.gov.inपर जाना होगा।
- होम पेज पर "Recruitment section" दिखाई देगा, अब वहां पहुंचना होगा।
- अब "list of live recruitments/advertisements" का एक नया पेज खुलेगा।
- फिर विभिन्न पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती से जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उस लिंक को सर्च करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे बढ़ना होगा।
- अब इसके बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को भरना शुरू करना होगा।

ये भी पढ़े :

# HPSCB : जूनियर क्लर्क के 232 रिक्त पदों को भरने के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

# पुदीना राइस : डिनर का मजा बढ़ाना है तो जरूर ट्राई करें यह डिश, घरवालों के दिलों में बना लेगी जगह #Recipe

# 2 News : पुलकित-कृति की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, प्री-वेडिंग फंक्शन की इस फोटो पर भड़कीं अरशद की पत्नी

# 2 News : ‘कॉमेडी सर्कस’ में मिलने वाली फीस और मामा के बारे में ऐसा बोले कृष्णा, वायरल हुआ इमरान-मौनी का किसिंग सीन

# राम मंदिर BJP का पब्लिसिटी स्टंट, पहले दिन 5 लाख गए अब बस 1 हजार जा रहे: शत्रुघ्न सिन्हा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com