CBI : 3000 पदों के लिए चूक गए थे आवेदन करने से तो अब इस दिन तक फिर मिल रहा मौका

By: Rajesh Mathur Sat, 08 June 2024 5:26:04

CBI : 3000 पदों के लिए चूक गए थे आवेदन करने से तो अब इस दिन तक फिर मिल रहा मौका

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने करीब 3 माह पहले विभिन्न राज्यों के लिए अप्रेंटिसशिप के 3000 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली थी। तब आवेदन की लास्ट डेट 27 मार्च थी। उस समय जो भी लोग आवेदन करने से चूक गए थे, उनके पास अब फिर से मौका है। इस भर्ती के लिए 6 जून से फिर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है, जो 17 जून तक चलेगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1996 से पहले और 31 मार्च 2004 के बाद न हुआ हो।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग को 800 रुपए, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए, पीएच कैंडिडेट्स को 400 रुपए और सभी महिला उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले NATS की ऑफिशियल वेबसाइटnats.education.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है। फिर सेंट्रल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सेंट्रल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है। फिर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। फिर डॉक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट करना है।
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# अनानास का हलवा : सोच रहे हैं घर पर कुछ स्पेशल बनाने की, तो जरूर ट्राई करें यह डिश #Recipe

# कद्दू की सब्जी का नाम सुनकर ना बिगाड़ें मुंह, ऐसे बनाई जा सकती है जायकेदार, होती है सुपाच्य #Recipe

# T20WC में राशिद खान ने रचा इतिहास, 4 विकेट लेने वाले बने तीसरे कप्तान, सुपर-8 में जाने के करीब अफगानिस्तान

# T20WC 2024: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर पाई विजय, मंडराया प्रतियोगिता से बाहर होने का खतरा

# पाक के साथ मुकाबले से पहले फिर चोटिल हुए रोहित शर्मा, टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com