इस यूनिवर्सिटी में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पद, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Sun, 18 Feb 2024 6:03:40
केरल के कालीकट विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 6 मार्च तक है। योग्य उम्मीदवार कालीकट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uoc.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। बता दें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने इन पदों के लिए किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क तय नहीं किया है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल की हो। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने नेशनल एजिलिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) क्लियर किया हो। शैक्षणिक संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। बता दें, जिन उम्मीदवारों ने केरल के बाहर के विश्वविद्यालयों से अपनी योग्यता परीक्षा पास की है, उन्हें इंटरव्यू के समय यूनिवर्सिटी से प्राप्त सर्टिफिकेट दिखाना होगा। नियुक्ति की एक साल के लिए की जाएगी। उम्मीदवार के प्रदर्शन के आकलन करने के बाद नियुक्ति को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
ये है आयु सीमा
आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से लेकर 36 साल के बीच निर्धारित की गई है, जिसमें कुछ श्रेणियों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। अगर आपने डिग्री कहीं और से ली है तो साक्षात्कार के समय सर्टिफिकेट दिखाना होगा जो ये साबित करे कि आपकी डिग्री केरल की यूनिवर्सिटीज से मिलने वाली डिग्री के समकक्ष है।
मिलेगी इतनी सैलरी
जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चुने जाएंगे, उन्हें प्रति महीने 42000 रुपए की सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़े :
# राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन, यहां जानें वेतन सहित ये बातें
# पनीर समोसा : इस डिश का ऐसा जादू कि इसकी ओर अपने आप खिंचे चले आएंगे #Recipe