C-DAC में इन 159 पदों पर होगी भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया और इस दिन तक चलेगी

By: Rajesh Mathur Wed, 01 Nov 2023 5:03:53

C-DAC में इन 159 पदों पर होगी भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया और इस दिन तक चलेगी

सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) में प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 159 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 17 नवंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 01 पद
तकनीकी सहायक - 01 पद
वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 01 पद
वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 01 पद
एडमिन एक्जीक्यूटिव - 04 पद
वरिष्ठ सहायक - 01 पद
सहायक - 01 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर - 90 पद
वरिष्ठ परियोजना अभियंता - 25 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर - 02 पद
परियोजना अधिकारी - 02 पद
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ - 08 पद
सहायक/विजिटिंग फैकल्टी/अंशकालिक प्रशिक्षक - 22 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा/बी.ई/बी.टेक/पोस्ट ग्रेजुएशन की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।

ये है आवेदन शुल्क

सी-डैक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 590 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान का ऑनलाइन माध्यम से होगा।

ये है परीक्षा पैटर्न

पेपर 150 अंकों का होगा (प्रति विषय 25 अंक और डोमेन के लिए 50 अंक) और कुल अवधि 120 मिनट होगी। जिन अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक (अनुभागवार 30%) और कुल मिलाकर 40% अंक मिलेंगे, वे चयन के लिए योग्यता सूची के आधार पर अर्हता प्राप्त करेंगे। अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा के अंकों पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# त्योहार पर बंगाली मिठाई ‘संदेश’ देगी सबको अच्छा संदेश, बहुत कम सामग्री के साथ हो जाती है तैयार #Recipe

# तेलंगाना चुनावों से पहले भाजपा को लग रहे हैं बड़े झटके, ख्यातनाम नेता छोड़ रहे पार्टी

# स्ट्रीट फूड के रूप में जबरदस्त हिट है चाट पापड़ी, इसके चटपटेपन को घर में भी यूं करें महसूस #Recipe

# निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल के नतीजों के प्रकाशन या प्रचार पर लगाई रोक, जताई माहौल खराब होने की सम्भावना

# राजस्थान विधानसभा चुनाव: नामांकन प्रक्रिया में आई तेजी, बाबा बालकनाथ ने भरा पर्चा, योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में एंट्री

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com