
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। आयोग ने इस संबंध में शॉर्ट नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर पाएंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2747 पदों को भरा जाएगा।
जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग) - 2591
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 70
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 86
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कम से कम 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही बीई या बीटेक डिग्रीधारक उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य होंगे। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी डिटेल जानकारी 15 अक्टूबर को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के लेवल-7 पे स्केल के अनुसार वेतन दिया जाएगा। बेसिक सैलरी 44900 से 142400 रुपए प्रति माह तक मिलेगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) जैसे अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbtsc.bihar.gov.inपर जाना होगा।
- अब आवेदन से संबंधित लिंक दिखाई दे रहा होगा।
- क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र पूरी तरह से खुल जाएगा।
- इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर भरें।
- जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है, उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद, इसका जो आवेदन शुल्क है उसका पेमेंट करें।
- पेमेंट प्रक्रिया पूरा करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अंत में इसे डाउनलोड करने के साथ भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।














