
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर (क्रीड़ा प्रशिक्षक) के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 9 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। यह प्रक्रिया 11 नवंबर तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/पर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
आयोग कुल 379 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से 128 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 152 पद अनारक्षित, 61 पद एससी, 04 पद एसटी, 68 पद एमबीसी, 45 पद बीसी, 11 पद पिछड़े वर्ग की महिलाएं और 38 पद ईबीसी के लिए आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएशन की डिग्री। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा संचालित राष्ट्रीय खेल संस्थान से संबंधित खेलों में डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर या केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स कोचिंग में पीजी डिप्लोमा (PGDSC)। UGC मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी या बिहार यूनिवर्सिटी से समकक्ष योग्यता।
होनी चाहिए ये स्पोर्ट्स एचीवमेंट
किसी मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। किसी अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप में अचीवमेंट रहा हो। या मान्यता प्राप्त वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त जूनियर चैंपियनशिप/राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम 2 बार भाग लिया हो। अंतर खेल प्रतियोगिता/अखिल भारतीय पुलिस खेल/अंतर रेलवे चैंपियनशिप में कम से कम 3 बार भाग लिया हो।
ये है आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। BC और EBC वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी पुरुष एवं महिलाओं के लिए 42 वर्ष तय की गई है।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार विभाग को आरक्षण कोटि के अनुसार नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bssc.bihar.gov.in/पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए ऑफिस अटेंडेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।














