
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से स्पोर्ट्स ट्रेनर के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 9 नवंबर निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 379 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सामान्य वर्ग - 152 पद
एससी - 61 पद
एसटी - 04 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 68 पद
पिछड़ा वर्ग - 45 पद
पिछड़े वर्गों की महिला - 11 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 38 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। खेल विधा में डिप्लोमा या स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी अंतराष्ट्रीय या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37, ओबीसी और सामान्य महिला की 40 और एससी एवं एसटी की 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए होगी। इसमें सामान्य ज्ञान और खेल विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सफल होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू कुल 50 अंकों का होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbssc.bihar.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए ऑफिस अटेंडेंट के एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।














