
बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) के बंपर 14921 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (21 अक्टूबर) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 27 नवंबर निर्धारित है।
ये है शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा
अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। हिंदी आशुलेखन/टाइपिंग/कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, एससी व एसटी के लिए 42 वर्ष व सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु से अतिरिक्त 10 साल की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया में एक प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य परीक्षा और एक कौशल परीक्षा शामिल होगी। इन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को 25500 से 81100 रुपए प्रति माह तक का वेतनमान मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहलेwww.onlinebssc.comपर विजिट करें।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल दर्ज करपंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।














