BSF : SI, हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल के 162 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

By: Rajesh Mathur Wed, 29 May 2024 6:37:08

BSF : SI, हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल के 162 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से वाटर विंग में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन 1 जून से शुरू कर दिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 1 जून को BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 162 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से SI के 11 पद, हेड कॉन्स्टेबल के 105 पद और कॉन्स्टेबल के 46 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा जल परिवहन प्राधिकरण या समुद्री विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में प्रमाण पत्र होना चाहिए। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट या आईटीआई या एक्सपीरियंस होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में एसआई पद के लिए आयु सीमा 22 से 28 वर्ष तक रखी गई है जबकि कॉन्स्टेबल एवं हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष तक रहेगी। इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी) के उम्मीदवारों को 200 रुपए और जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप सी) वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ईएसएम वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ऐसे करें एप्लाई

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrectt.bsf.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े :

# मैंगो फ्रूटी : जीत लेगी आपका मन, आम की यह खास डिश सबको देती है कड़ी टक्कर #Recipe

# आलू झोल : लहसुन-प्याज नहीं होने के बावजूद होती है बहुत स्वादिष्ट डिश, ऐसे करें तैयार #Recipe

# शेयर बाजार में जारी है गिरावट का सिलसिला, लगातार दूसरे दिन निवेशकों को हुआ 2 लाख करोड़ का नुकसान

# राजकोट: आग लगने की घटना में सह-मालिक और आरोपी की मौत की पुष्टि, एक और आरोपी गिरफ्तार

# वॉर्मअप मैच से पहले टीम इंडिया ने लिया ट्रेनिंग सेशन में भाग, एक्सरसाइज के साथ खेला फुटबाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com