
भारत में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3588 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित किया गया है। बीएसएफ ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 23 अगस्त 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए, जिसे आवेदन की अंतिम तिथि तक देखा जाएगा।
चयन प्रक्रिया
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती की चयन प्रक्रिया छह मुख्य चरणों में पूरी की जाएगी। इसमें शामिल हैं:
1. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
3. लिखित परीक्षा (CBT/OMR आधारित)
4. दस्तावेज़ सत्यापन
5. ट्रेड टेस्ट
6. मेडिकल परीक्षा (DME/RME)
लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या OMR शीट पर आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
UR/EWS/OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये + 50 रुपये सर्विस चार्ज + 18% GST निर्धारित किया गया है।
महिला उम्मीदवार, एसटी/एससी उम्मीदवार, बीएसएफ कर्मी और पूर्व सैनिकों को शुल्क मुक्त रखा गया है।
कैसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर “BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन करें।
4. अकाउंट में लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
बीएसएफ ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि में समय रहते आवेदन कर लें और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स देखें।














