
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर के करीब 1800 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से किए जा सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 26 अक्टूबर तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 1799 पदों पर भर्ती की जाएगी।
अनुसूचित जाति – 210
अनुसूचित जनजाति - 15
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 273
पिछड़ा वर्ग – 222
पिछड़ा वर्ग की महिला – 42
अनारक्षित - 850
आईईडब्ल्यू (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) - 180
ट्रांसजेंडर - 07
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है और उसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। यह योग्यता 01 अगस्त 2025 तक पूरी होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह अनारक्षित श्रेणियों के लिए 20 से 37 वर्ष के बीच है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है।
ये है आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को 100 रुपए का निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। राज्य के जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणियों के लिए 100 रुपए नॉन रिफंडेबल शुल्क लागू है। भुगतान ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से किया जा सकता है।
ये है परीक्षा का पैटर्न
उम्मीदवारों के लिए लिखित दो भागों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी, इसमें 100 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों के प्रश्न होंगे। उम्मीदवार को कम से कम 30% कम अंक लाने होंगे। सफल उम्मीदवारों में से रिक्तियों के 20 गुणा उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में पहला पत्र सामान्य हिन्दी का होगा। इसमें कम से कम 30% अंक अनिवार्य हैं। दूसरा पत्र सामान्य अध्ययन, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता का होगा। दोनों में गलत उत्तर पर 0.2 अंक घटेंगे। मुख्य परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 गुणा उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। शारीरिक परीक्षा में केवल पास होना जरूरी है।














