
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) में सहायक अधीक्षक भूतपूर्व सैनिकों (JCO/NCO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से शुरू होंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों में 09 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति के 06, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 03, पिछड़ा वर्ग के 02, पिछड़े वर्गों की महिला के 02 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 02 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों का स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो मैट्रिकुलेट हैं तथा 15 वर्ष तक लगातार सशस्त्र सेना में सेवा कर चुके हैं, इस पद पर नियुक्ति हेतु योग्य समझे जाएंगे। JCO/NCO के पद पर नियुक्ति हेतु अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष होगी। उम्र सीमा की गणना 01.08.2025 के आधार पर की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के सभी पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के आधार पर रिक्तियों से 6 गुना उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आरक्षण व श्रेणीवार चयन का ध्यान रखा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटbpssc.bihar.gov.inपर जाएं।
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
- आवश्यक जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट करें।














