
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD) के 200 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सीएस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इजीनियरिंग सहित विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्ष के कुल 218 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 30 सितंबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता सामान्यतः पीएचडी की उपाधि है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। आवेदक की आयु 01 अगस्त 2025 को न्यूनतम 33 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। विभागवार पात्रता मानदंड अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इस भर्ती में चयन के लिए किसी लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है। योग्य उम्मीदवारों का चयन अकादमिक पृष्ठभूमि, अकादमिक निष्पादन, कार्यक्षेत्र का ज्ञान, शिक्षण कौशल और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित होने पर वेतन स्तर 13ए1 के तहत शुरुआती वेतन 1,31,400 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटbpsc.bihar.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए एप्लाई टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।














