बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के बाद अब एग्रीकल्चर फील्ड में विभिन्न पदों पर नियुक्ति निकाली है। इसके तहत BPSC ने ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर, एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) समेत अन्य पदों पर वेकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी और 28 जनवरी तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
ये है वेकेंसी डिटेल
जारी सूचना के अनुसार कुल 1051 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 866, एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर के 155 और असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) के 199 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन) के 11 खाली पद भरे जाएंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
ये है आयु सीमा
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन फीस
इस वेकेंसी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी, आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 400 अंकों के प्रश्न होंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वे साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.inपर जाएं।
- होम पेज पर, "Recruitment" टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद "Block Agriculture Officer/Sub-Divisional Agriculture Officer/Deputy Project Director/Assistant Director" लिंक पर क्लिक करें।
- अब "Application Form" लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा।
- अपना नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, आदि जैसी आवश्यक जानकारी भरें।
- अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- भुगतान विवरण भरें।
- अंत में "Submit" बटन पर क्लिक करें।