BPSC : इन 106 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: RajeshM Fri, 16 Feb 2024 5:16:58

BPSC : इन 106 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें...

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। आयोग ने विज्ञापन संख्या-23/2024 भवन निर्माण, बिहार, पटना के तहत पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्त पदों में 26 पद अनारक्षित हैं। 11 पद ईडब्ल्यूएस, 21 एससी, 2 एसटी, 27 ईबीसी और 19 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च तक एप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों का बैचलर इन आर्किटेक्ट होना जरूरी है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन हो। 11 मार्च 2024 तक शैक्षणिक योग्यता पूरी कर लेना अनिवार्य है।

ये है आयु सीमा

इस वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। अनारक्षित महिलाओं के लिए, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए एज लिमिट 40 वर्ष है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन और ये है परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन एक चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 2 घंटे की परीक्षा में 300 अंकों के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कटेगा। चयन में लिखित परीक्षा के अंक को 75 फीसदी वेटेज मिलेगा। संविदा के आधार पर अधिकतम वेटेज - 25 फीसदी (प्रति वर्ष के लिए 5 अंक मिलेंगे, अधिकतम 25 अंक मिल सकते हैं)

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन प्रपत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

ये भी पढ़े :

# कद्दू की सब्जी तो खूब खा ली, इस बार घर पर बनाएं इसकी बर्फी, जीभ को जंच जाएगा इसका जायका #Recipe

# बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद कांग्रेस को आयकर न्यायाधिकरण से मिली राहत, खातों से रोक हटी

# किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में बोले पीएम - सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर कर रही काम

# ड्रग्स मामले में फंसाने की धमकी देकर पुलिस और दोस्तों ने किशोर से वसूले 5 लाख रुपये

# NCP का नाम और चुनाव चिह्न खोने पर शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com