BPSC : हैडमास्टर के 6061 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर खुली, इस दिन तक कर दें एप्लाई

By: Rajesh Mathur Sun, 12 May 2024 5:30:07

BPSC : हैडमास्टर के 6061 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर खुली, इस दिन तक कर दें एप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हैडमास्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। आयोग की ओर से 6061 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने का एक और मौका दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन विंडो 16 मई तक खुली रहेगी। इस वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले बंद कर दी गई थी, लेकिन दोबारा रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन कर दी गई है। बीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य के शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालयों के लिए कुल 6061 हैडमास्टर पदों को भरना है। इनमें से कुल 2014 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5% की छूट मिलेगी। उम्मीदवार को डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएईड/बी.एससी.ईडी/बी.एल.ईडी के माध्यम से योग्य होना चाहिए। टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में वैध स्कोर होना चाहिए।

हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) और बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) जैसे बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में कार्यरत उम्मीदवारों को TET स्कोर प्रदान करने से छूट दी गई है। उम्मीदवारों की आयु 31 से 47 वर्ष के बीच होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.inपर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें।
- अब हैडमास्टर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# सूर्यदेव की तपिश से बचाएगी चुकंदर की लस्सी, इसके सेवन से सेहत को होते हैं फायदे ही फायदे #Recipe

# मिक्स सॉस पास्ता अपने स्वाद से बनाता है दिल का रास्ता, छुट्टी के दिन इसे खाकर झूम उठेंगे बच्चे #Recipe

# KKR के खिलाड़ियों और कोच से रोहित शर्मा ने की लंबी बातचीत, फोटो वायरल, अगले सत्र को लेकर जगी सम्भावनाएँ

# स्मृति ईरानी ने मोदी पर बहस के लिए राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा - क्या आप पीएम उम्मीदवार?

# अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी: मुफ्त बिजली, चीन से जमीन वापस लेना...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com