BPNL : भर्ती अभियान से भरे जाएंगे 1125 पद, ये है आवेदन की लास्ट डेट, सैलरी सहित ये बातें भी जानें

By: Rajesh Mathur Fri, 15 Mar 2024 5:49:32

BPNL : भर्ती अभियान से भरे जाएंगे 1125 पद, ये है आवेदन की लास्ट डेट, सैलरी सहित ये बातें भी जानें

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने सेंटर इंचार्ज, सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर और सेंटर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1125 पदों को भरा जाएगा। इनमें सेंटर इंचार्ज के 125, सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के 250 और सेंटर असिस्टेंट के 750 पद शुमार हैं। इन सभी पदों पर आवेदन 14 मार्च से शुरू हो चुके हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 मार्च है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

सेंटर इंचार्ज के लिए उम्मीदवार ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय में 12वीं कक्षा पास की हो। सेंटर असिस्टेंट के लिए जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो, वे आवेदन करने के योग्य हैं।

ये है उम्र सीमा

सेंटर इंचार्ज और सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। सेंटर असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 साल होनी जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

सेंटर इंचार्ज के लिए आवेदन करने पर 944 रुपए, सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए 826 रुपए और सेंटर असिस्टेंट के लिए 708 रुपए लगेंगे।

ऐसे होगा चयन और ये है वेतन

आवेदकों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। चयन प्रक्रिया में सलेक्शन होने के बाद सेंटर इंचार्ज के पद के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 43500 रुपए प्रति माह, सेंटर एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए चुने जाने पर 40500 रुपए और सेंटर असिस्टेंट बनने पर 37500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले BPNL की आधिकारिक वेबसाइटbharatiyapashupalan.comपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर "नौकरियां" टैब पर क्लिक करें और BPNL भर्ती 2024 के लिए विज्ञापन ढूंढें।
- विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और योग्यता, अनुभव, और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें।
- फिर "आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जांचें और जमा करें।

ये भी पढ़े :

# UPMRCL : कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए इन 439 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

# चुनाव से पहले तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के.कविता के आवास पर ईडी की रेड

# भाजपा-TDP के साथ सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट, कहा बड़ा पाने के लिए बलिदान जरूरी: पवन कल्याण

# CAA भारत का आंतरिक मामला, अमेरिका की टिप्पणी गलत: विदेश मंत्रालय

# पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, विपक्ष के पूर्व उपनेता राजकुमार चब्बेवाल ने थामा आप का दामन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com