
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने क्रेडिट एनालिस्ट भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत विभिन्न ग्रेड में मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के कुल 50 पद भरे जाएंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह स्नातक होना आवश्यक है, किसी भी विषय में डिग्री मान्य है। इसके अलावा वित्त में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पीजी डिग्री/डिप्लोमा या पेशेवर योग्यताएं जैसे सीए, सीएमए, सीएस या सीएफए भी मान्य हैं। सभी पदों के लिए कार्य अनुभव अलग-अलग निर्धारित है। आयु मानदंड प्रत्येक पद के अनुसार अलग-अलग हैं। उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना अंतिम तिथि 01.10.2025 के अनुसार की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, EWS और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए (जीएसटी सहित) + गेटवे शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, PwD, ईएसएम/डीईएसएम और महिलाओं के लिए यह राशि 175 रुपए (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क तय की गई है। यह शुल्क वापसी योग्य नहीं है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया की शुरुआत एक ऑनलाइन परीक्षा से होगी। इस परीक्षा में चार भाग तर्कशक्ति, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और व्यावसायिक ज्ञान होंगे। कुल अंक 225 रहेंगे। पहले तीन भाग केवल पास/फेल के लिए होंगे, यानी इनके लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा पास करने वालों को समूह चर्चा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन चरणों में उम्मीदवार का व्यक्तित्व, बातचीत करने की क्षमता और नौकरी के लिए उपयुक्तता जांची जाएगी। अंत में मेरिट सूची बनाई जाएगी, जैसा बैंक तय करेगा। वेतन पर नजर डालें तो MMG/S-II में 64820-93960 रुपए, MMG/S-III में 85920-1,05,280 रुपए और SMG/S-IV में 1,02,300-1,20,940 रुपए प्रति माह है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइटbankofbaroda.bank.inपर जाए।
- यहां Career Section में वेब पेज पर Current Opportunities पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर लॉगइन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
- बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता की जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
- फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।














