
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने वर्ष 2025 में विभिन्न विभागों में कुल 330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/पर जाना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना आवश्यक है। कुछ प्रमुख योग्यताओं में कंप्यूटर साइंस, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों में BE/B.Tech डिग्री शामिल है। इसके अलावा, MCA, PGDCA या ME/M.Tech/M.Sc (CS/IT/Electronics/Security) जैसी तकनीकी डिग्रियां भी मान्य होंगी। कुछ पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री ही जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 24 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए + टैक्स + पेमेंट गेटवे शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 175 रुपए + टैक्स + पेमेंट गेटवे शुल्क निर्धारित है।
ऐसे करें आवेदन
- बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Careers टैब पर क्लिक करें।
- Current Openings में जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- “Click here for New Registration” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए संभालकर रखें।














