बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRC) में मेंटेनर के 150 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती 5 साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी जो एक्स मिलिट्री वर्कर के लिए हैं। इसे परफॉर्मेंस के आधार पर एक्सटेंड किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने वालों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई डिग्री होनी चाहिए। 31 मई से पहले रिटायर्ड मिलिट्री वर्कर आवेदन कर सकते हैं। एज लिमिट की बात करें तो अधिकतम आयु 50 साल तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वेतन पर नजर डालें तो चयन होने के बाद 25,000 - 59,060 रुपए प्रति माह मिलेंगे। साथ ही अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://english.bmrc.co.in/ पर जाएं।
- फिर Recruitment विकल्प को चुनें।
- इसके बाद Apply Online के विकल्प पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करेंl
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
भरे हुए फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 27 मई शाम चार बजे से पहले इस पते पर भेजें :-द जनरल मैनेजर (HR), बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड थर्ड फ्लोर, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, केएच रोड, शांतिनगर, बेंगलुरु – 560027.