ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की ओर से साइंटिस्ट-बी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन 3 मई से शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार 23 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइटbis.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं अर्थात फॉर्म भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे। डिसिप्लिन के अनुसार केमिस्ट्री के लिए 2, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 8, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए 4, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 2, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन के लिए 2, एन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग के लिए 2 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी के पास गेट 2023, 2024, 2025 का स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की हो। केमिस्ट्री डिसिप्लिन के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का प्राकृतिक विज्ञान (रसायन विज्ञान) में मास्टर डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें यह अधिकतम 30 साल है। एससी और एसटी को 5 तथा ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर के बेसिस पर शॉर्टलिस्टिंग, पर्सनल इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद 1,14,945 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbis.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Career Opportunities पर क्लिक करें।
- अब भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करने के बाद Click here to Apply Online पर जाएं।
- क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूरा कर लें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।