BIS : 345 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

By: Rajesh Mathur Fri, 30 Aug 2024 6:24:57

BIS : 345 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप A, B और C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें कई पद शामिल हैं। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर 9 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप ए, बी और सी के कुल 345 पदों को भरना है।

वरिष्ठ सचिवालय सहायक - 128
जूनियर सचिवालय सहायक - 78
आशुलिपिक - 19
सहायक अनुभाग अधिकारी - 43
तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला) - 27
वरिष्ठ तकनीशियन - 18
तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन) - 1
सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) - 1
सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले) - 1
सहायक निदेशक (हिंदी) - 1
निजी सहायक - 27
सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) - 1

ये है शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। सहायक निदेशक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता है, जबकि पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर जैसी भूमिकाओं के लिए स्नातक और स्टेनोग्राफी कौशल जरूरी है। वरिष्ठ और कनिष्ठ सचिवालय सहायक जैसे पदों के लिए स्नातक और टाइपिंग दक्षता, जबकि तकनीकी सहायक और वरिष्ठ तकनीशियन जैसे तकनीकी पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या आईटीआई प्रमाणपत्र की आवश्यकता है। सभी पदों के लिए आयु सीमा भी भिन्न-भिन्न है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिसमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण (यदि पद के अनुसार आवश्यक हो), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइटbis.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध "करिअर अवसर" पर क्लिक करें।
- फिर "भर्ती विज्ञापन/परिणाम" लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र को विधिवत भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- बीआईएस ग्रुप A, B, C ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।

ये भी पढ़े :

# 2025 में शुरू होगी 'Kalki 2' की शूटिंग, निर्माता प्रियंका और स्वप्ना दत्त ने किया खुलासा

# MPPSC : मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर हर भ्रम दूर होगा यहां

# राजकुमार राव ने की नई फिल्म की घोषणा, जन्मदिन पर होगा शीर्षक का खुलासा

# 'जुरासिक वर्ल्ड' फिल्म का सामने आया नया शीर्षक, साथ ही जारी हुई कलाकारों की पहली झलक

# शाहरुख खान और करण जौहर के साथ विक्की कौशल भी करेंगे IIFA 2024 अवॉर्ड नाइट को होस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com