बिहार राज्य की विभिन्न ग्राम कचहरियों अथवा उसकी न्यायपीठ को सहायता के लिए ग्राम कचहरी के लिए न्याय मित्र के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से जारी है। लास्ट डेट 15 फरवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। समय ज्यादा नहीं बचा है इसलिए देर नहीं करें। इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी का बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट किया होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर होगी।
ऐसे होगा चयन
बिहार न्याय मित्र पदों पर ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2436 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटps.bihar.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से जुड़े ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको Click Here to Online Apply पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- पूर्ण रूप से सबमिट किए हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।