
बिहार स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी (राज्य बाल संरक्षण समिति) ने 129 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से जारी है। लास्ट डेट 24 सितंबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 37 साल है। अनारक्षित महिला के लिए अधिकतम उम्र 40 साल, बीसी व ईबीसी के लिए 40 साल और एससी व एसटी के लिए 42 साल रखी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
कैंडिडेट्स का चयन मेरिट बेसिस पर होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। सैलरी की बात करें तो यह पद के अनुसार 12000 से 35400 रुपए प्रति माह तक रहेगी।
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों के पास 10वीं/माध्यमिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में), शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए, OBC के लिए 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटstate.bihar.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में ‘Click here to apply online for Advertisement No. PR_013345/25-26 under State Child Protection Society Patna Bihar’ पर क्लिक करें।
- यहां करिअर पेज पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।














