
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने फिटर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी बीएचईएल भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhel.in/पर 16 जुलाई से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। ये भर्तियां आर्टिजन ग्रेड-4 पोस्ट के लिए हैं जिसे प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
ये है पोस्ट डिटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 515 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फिटर के 176 पद, वेल्डर के 97 पद, टर्नर के 51 पद, मशीनिस्ट के 104 पद, इलेक्ट्रीशियन के 65 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 18 पद और फाउंड्रीमैन के 4 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, एक्स सर्विसमैन, महिला के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है।
मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बेसिस पर होगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 29500 रुपए से 65000 रुपए प्रति महीने वेतन दिया जाएगा। अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://careers.bhel.in/पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।














