BHEL में 680 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

By: Rajesh Mathur Fri, 24 Nov 2023 5:34:02

BHEL में 680 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) त्रिची ने 680 स्नातक, तकनीशियन और ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए पंजीकरण 17 नवंबर से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://trichy.bhel.com/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 1 दिसंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

बीएचईएल त्रिची में अपरेंटिस के 680 पदों पर भर्ती की जानी है।

ग्रेजुएट अपरेंटिस - 179 पद
तकनीशियन अपरेंटिस - 103 पद
ट्रेड अपरेंटिस - 398 पद

ये है आयु सीमा

बीएचईएल त्रिची में विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

मिलेगा इतना वेतन

ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 9000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। तकनीशियन अपरेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 8000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेड अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 7700 से 8050 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइटhttps://trichy.bhel.com/पर जाएं।
- करिअर या भर्ती पेज खोजें।
- बीएचईएल तकनीशियन अपरेंटिस रिक्ति 2023 देखें।
- ऑनलाइन फॉर्म एप्लाई करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।
- उम्मीदवारों को व्यक्तिगत विवरण, फोटो, हस्ताक्षर आदि जैसे सभी विवरण एकत्र करनेचाहिए।
- आवेदन पत्र भरें और सभी स्कैन दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने से पहले एक बार पूरा आवेदन पत्र जांच लें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि आवश्यक हो) और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# PGCIL में 203 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन बातों को भी देख-समझ लें

# टमाटर का सूप : शादी समारोह में अक्सर आता है नजर, घर में भी तैयार कर लें सकते हैं स्वाद का मजा #Recipe

# पोक्सो में दर्ज कराया झूठा मुकदमा, अदालत ने सुनाई 5 लाख जुर्माने की सजा, न देने पर 3 माह की जेल

# 2 News : रामायण की ‘सीता’ ने पति के साथ शेयर किया वीडियो, हुईं ट्रोल, फटे जूते पहने सलमान की फोटो वायरल

# कतर: 8 पूर्व नौसेना अफसरों को मिली राहत, अदालत ने स्वीकार की भारत की याचिका

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com