
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (BFUHS) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 406 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अगस्त है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो। साथ ही जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो। इसके अतिरिक्त पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी व बीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2360 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 90 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्हें बतौर स्टाफ नर्स के रूप में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अनुभव का मूल्यांकन 10 अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.bfuhs.ac.inपर जाएं।- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही तरह से अपलोड करें।- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें और सबमिट कर दें।- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।














