पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में जारी है 249 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट

By: RajeshM Tue, 07 Nov 2023 5:11:04

पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में जारी है 249 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) फरीदकोट, पंजाब में कुल 249 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसमें मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2, ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर और नेत्र रोग अधिकारी के पद शामिल हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://bfuhs.ac.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 नवंबर है। आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए लिंक से पहले पंजीकरण करें और इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। बता दें कि ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर के 16, चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2 के 150 और नेत्र रोग अधिकारी के 83 पद हैं।

ये है आयु सीमा

बीएफयूएचएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ब्लॉक एक्सटेंशन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया होना चाहिए। मेडिकल लैब टेक्निशियन ग्रेड-2 पदों के लिए विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सैकंडरी तथा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। इसके अलावा नेत्र रोग ऑफिसर पदों के लिए विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सैकंडरी और ऑप्थॉल्मिक असिस्टेंट का डिप्लोमा किया होना चाहिए।


मिलेगा इतना वेतन



बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट में निकली भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर को 29200, मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड 2 को 21700 और नेत्र रोग अधिकारी को 35400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र की पारंपरिक स्वीट डिश खांदेशी सांजोरी का टेस्ट है खास, सूजी-देसी घी हैं मुख्य सामग्री #Recipe

# यूपी में जारी है शहरों और स्टेशनों का नाम बदलना, अब अलीगढ़ हुआ हरिगढ़, बोर्ड निगम में प्रस्ताव पास

# वायु प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, 5 राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को आदेश तुरन्त लगाएं पराली जलाने पर रोक

# सारा ने 2 हफ्ते में घटाई पेट की चर्बी, शेयर की Photos, शुभमन के साथ नाम जोड़ने पर एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

# 2 News : भारती का ससुराल-मायका अब एक ही बिल्डिंग में, आइरा ने नुपुर के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com