BEML में 119 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, आवेदन तिथियों के साथ ये बातें भी जानें
By: Rajesh Mathur Thu, 28 Sept 2023 5:11:06
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले डिप्लोमा ट्रेनी, आईटीआई ट्रेनी एवं स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही BEML की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भर्ती में शामिल हो सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 29 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.bemlindia.in/पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से हो सकता है, अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 119 पोस्ट भरी जानी है। इसमें से डिप्लोमा ट्रेनी मैकेनिकल के लिए 52, डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के लिए 27, डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के लिए 7, आईटीआई ट्रेनी टर्नर के लिए 16, आईटीआई ट्रेनी मशीनिस्ट के लिए 16 और स्टाफ नर्स के लिए 1 पद आरक्षित है।
ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग या एसएसएलसी के साथ नर्सिंग व मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 18 अक्टूबर 2023 से की जाएगी। आयु में छूट केन्द्र सरकार के नियमानुसार मिलेगी।
इतना है आवेदन शुल्क
आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। एससी/एसटी/पीडब्ल्यू वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
यूं करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bemlindia.in/पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन करने के विकल्पों पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी हैं।
- इसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
ये भी पढ़े :
# इस त्योहार मैदा की जगह खाएं पनीर की जलेबी, इसका टेस्ट आपकी जीभ को आएगा पूरी तरह रास #Recipe