भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस फिलहाल जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
जारी सूचना के मुताबिक कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेनी इंजीनियर के कुल 67 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स में 42, मैकेनिकल में 20 और कंप्यूटर साइंस में 05 पद हैं। इसी तरह प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 70 पद भरे जाएंगे। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स में 43, मैकेनिकल में 18 और कंप्यूटर साइंस में 08 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को संबंधित डिग्री में 55% और उससे अधिक अंक होने चाहिए। साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को डिग्री में पास होना चाहिए। ट्रेनी इंजीनियर-I के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। प्रोजेक्ट इंजीनियर-I पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अपर एज लिमिट 32 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियरों के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनी इंजीनियर-I के पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में 30000 रुपए प्रति माह और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में 40000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर इस पते पर भेजना होगा – डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), प्रोडक्ट डवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (पीडीआईसी), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, प्रो. यू आर राव रोड, नियर नागालैंड सर्कल, जलाहल्ली पोस्ट, बेंगलुरु-560013, कर्नाटक। आवेदन पत्र 20 फरवरी तक पहुंच जाने चाहिए।